जौनपुर. जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. खेती में बकरी के घुसने को लेकर एक किसान ने खौफनाक वारदात को अंजाम दिया है. किसान ने गुस्से में जो कांड किया, उसे देख लोगों की चीख निकल गई. अब पूरा मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुई है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- भाजपा’राज’ में ‘जंगलराज’ की इंतहा! घर से महिला को उठा ले गए 3 वहशी, बारी-बारी से मिटाई हवस, यही ‘सुशासन’ है?

बता दें कि पूरा मामला केराकत कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत बंमावन का है. जहां अखिलेश नाम के सख्स के खेत में कंचन राम की बकरी चरते-चरते चली गई. जिसके बाद अखिलेश बुरी तरह गुस्सा हो गया. अखिलेश ने विवाद करते हुए कंचन राम को पीटना शुरू कर दिया. मारपीट होता देख कंचन राम के परिजन मौके पर पहुंचे और बीच बचाव करने की कोशिश की, लेकिन परिजनों से भी विवाद कर लिया.

इसे भी पढ़ें- बयान, बवाल और अब थप्पड़ों की बारिशः सांसद डिंपल यादव पर अभद्र टिप्पणी करने का बुरा अंजाम, सपा कार्यकर्ताओं ने मौलाना साजिद रशीदी पर बरसाए थप्पड़

विवाद यहां थमा नहीं किसान और उसके साथ के लोगों ने घर में घुसकर मारपीट की. इस दौरान युवकों ने बकरी चराने वाले युवक उत्तम की धारदार हथियार से उंगली काट दी. जिसके बाद तत्काल उसे अस्पताल ले जाया गया. कंचन राम ने चार आरोपी अखिलेश, राजकुमार, रोहित और निखिलेश के खिलाफ केस दर्ज कराया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.