कृष्ण कुमार मिश्र, जौनपुर. जिले के खुटहन थाना क्षेत्र में भूमि विवाद को लेकर दबंगों ने अधिवक्ता की पिटाई कर दी. उसके बाद जबरन जहर पिलाया. अधिवक्ता को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालत गंभीर होने पर उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया गया. जहां इलाज के दौरान मौत हो गई. अधिवक्ता का मौत से पहले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. जो पुलिस को बेनकाब कर रहा है.

इसे भी पढ़ें- ‘@#*&% को जूता-जूता मारूंगा…,’मंत्री OP राजभर ने खोया आपा, कमीशन की बात पर आखिर क्यों भड़क उठे नेता जी?

बता दें कि खुटहन निवासी अधिवक्ता मनोज सिंह ने मौत से पहले अपनी दर्द भरी दास्तां को बयां करते हुए सात लोगों पर पीटने और जहर देने का आरोप लगाया है. उन आरोपियों में एक दरोगा भी शामिल है. घटना के बाद पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में ले लिया है.

इसे भी पढ़ें- रिश्ता भी भूल गए दरिंदे! नाबालिग को अकेला पाते ही दादा, पिता और चाचा मिटाते थे हवस की भूख, 2 महीने की प्रेग्नेंट हुई तो…

दरअसल, अधिवक्ता का अपने पड़ोसियों से बाग की जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. परिजनों के अनुसार 23 दिसंबर को पुलिस की मौजूदगी में राजस्व विभाग ने जमीन का सीमांकन किया. इसी दौरान एक हिस्सेदार ने अन्य हिस्सेदारों के साथ मिलकर बिना अधिवक्ता की मौजूदगी में भूमि पर रास्ता निकालने का निर्णय लिया. जब मनोज ने इस फैसले का विरोध किया तो गुस्साए पड़ोसियों ने उन्हें पीटना शुरू कर दिया उस समय गांव वालों ने इकट्ठा होकर बीच बचाव किया.

इसे भी पढ़ें- अरे-अरे ये क्या हो रहा भाई! स्टेशन में नमाज पढ़ता दिखा युवक, नियमों को दिखाया ठेंगा, देखें VIDEO

उसके बाद अधिवक्ता मनोज सिंह तहरीर देने थाने जा रहे थे, तभी आरोपियों ने उन्हें रास्ते में रोककर मारपीट शुरू कर दिया और उन्हें जहर पिलाकर फरार हो गए. जहर पीने से उन्हें उल्टी होने लगी और वे बेहोश होकर गिर पड़े. आसपास के लोगों की मदद से परिजनों को सूचना दी गई. परिजन मौके पर पहुंचे और उन्हें जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. हालत गंभीर होने पर बीएचयू भेज दिया गया. अस्पताल ले जाते वक्त अधिवक्ता मनोज सिंह का एक वीडियो सामने आया, जिसमें वह कह रहे हैं कि पड़ोसियों ने उन्हें घेर कर मारा, जब हम चिल्ला रहे थे सबने लात-घूंसो से मारा. मारने के बाद जबरदस्ती जहर पिला दिया. वीडियो में उन्होंने पड़ोसियों के अलावा खुटहन थाने तैनात दरोगा पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं.