कृष्ण कुमार मिश्र, जौनपुर. गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के चोरसंड गांव में एक मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जब खेत में बकरी चली गई. इसी बात को लेकर दबंगों ने पिता-पुत्री को बेरहमी से पीटा. परिजनों ने दोनों घायलों को गंभीर स्थिति में जौनपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं पीड़ितों का आरोप है कि पुलिस भी दबंगों का साथ दे रही है.
इसे भी पढ़ें- ये ट्रेलर है, पिक्चर अभी बाकी है! केशव प्रसाद मौर्य ने सपा को घेरा, तो अखिलेश ने कहा- एक तो प्रधान बनाम मुख्य की प्रतिस्पर्धा है, दूसरी मुख्य बनाम उप की
पीड़ित महेंद्र गौतम ने आरोप लगाया कि उनकी बकरी गलती से सुरेंद्र गौतम के बैंगन के खेत में चली गई, जिस पर सुरेंद्र और उसके तीन बेटे गोलू, मोनू और सोनू ने घर आकर पहले गाली-गलौच किया. विरोध करने पर सुरेंद्र और उसके बेटों ने 6 अज्ञात युवकों को बुलाया और महेंद्र के साथ-साथ उनकी शादीशुदा बेटी राधिका ने उसे और उसकी बेटी को लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया.
इसे भी पढ़ें- ‘आपका लहजा बता रहा है, आपकी…’, सपा कार्यालय के बाहर लगा पोस्टर, सियासी गलियारों और सोशल मीडिया में बना चर्चा का विषय
घटना के बाद परिजनों ने दोनों घायलों को गंभीर स्थिति में जौनपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है. पीड़ित पक्ष का आरोप है कि स्थानीय पुलिस दबंगों का साथ दे रही है और गरीबों की सुनवाई नहीं हो रही. इस घटना ने गौराबादशाहपुर में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. क्षेत्र में इससे पहले भी बादल यादव और अनुराग यादव की घटनाओं ने पुलिस की निष्क्रियता को उजागर किया था. अब एक बार फिर सवाल उठ रहा है कि आखिर कहीं पुलिस को चढ़ावा तो नहीं मिल गया?
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें