कृष्ण कुमार मिश्र, जौनपुर. बक्शा थाना क्षेत्र के फतेहगंज बाजार के समीप प्रयागराज मार्ग पर 2 कारों के बीच जोरदार भिड़ंत हुई. घटना में 5 लोग घायल हुए हैं. जिनमें से 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ें- सावधान हो जाइए! नेकबैंड फटने से युवक की मौत, बुरी तरह झुलसी सीने और पेट की खाल, जानिए दिल दहला देने वाली घटना

बता दें कि पूरी घटना फतेहगंज बाजार के समीप एक ढाबे के पास की है. जहां स्कार्पियो चालक ने अपनी कार को अचानक से मोड़ दी और उसी समय पहुंची अर्टिका कार स्कार्पियो से जा टकराई. टक्कर होते ही चीख-पुकार मच गई. बाजार में ही मौजूद पुलिसकर्मी और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और कार सवार घायलों को बाहर निकाला.

इसे भी पढ़ें- ‘फायर नहीं, वाइल्ड फायर है मैं’… महाकुंभ पहुंचे ‘पुष्पा’ के जबरा फैन ने डॉयलॉग सुनाकर लूटी महफिल, हूबहू एक्टिंग कर बटोर रहे सुर्खियां

उसके बाद पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया. घायलों को जिला अस्पताल में इलाज जारी है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.