कृष्ण कुमार मिश्र, जौनपुर. यूपी के जौनपुर में खेत की सिंचाई करने निकले दंपति रहस्यमय तरीके से लापता हो गए. इस मामले में परिजन हत्या की आशंका जाहिर की है. उनके शिकायत पर पुलिस अब जांच शुरू कर दी है. यह मामला खुटहन थाना क्षेत्र के मलूकपुर गांव का है.

दरअसल, 62 वर्षीय राम चरित्तर और 58 वर्षीय पत्नी किस्मत्ती रविवार की सुबह सिंचाई करने खेत गए थे. शाम तक वापस नहीं लौटे तो परिवार के लोग खोजते हुए खेत पहुंचे. वहां उनका कुछ पता न चलने पर अगल बगल के खेतों में भी काफी दूर तक खोजबीन किए. खेत में राम चरित्तर का चप्पल फावड़ा और साइकिल खड़ी मिली. लेकिन दंपति का कहीं पता नहीं चला.

इसे भी पढ़ें- तस्करी का ऐसा तरीका! गाड़ी की खुली केबिन तो पुलिस की फटी की फटी रह गई आंखें, 2 तस्कर गांजे के साथ धराए

इसके बाद परिजन और ग्रामीण थाने पहुंचे. जहां परिजनों ने हत्या का आशंका जाहिर करते हुए शिकायत दर्ज कराई. मामले की जानकारी मिलते ही सीओ शाहगंज अजीत सिंह चैहान और एसपी सिटी अरविंद वर्मा मौके पर पहुंचे. वहीं पुलिस गांव में दंपति से पुरानी रंजिश और अन्य एंगलों से मामले की जांच कर रही है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही मामले का पर्दाफाश किया जाएगा.