कृष्ण कुमार मिश्र, जौनपुर. किसी ने सही ही कहा है प्यार में पड़े लोग अपने प्यार को पाने के लिए किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार रहते हैं, फिर चाहे उसका अंजाम कुछ भी हो. ऐसा ही एक मामला सामने आया है. जहां प्रेमी औऱ प्रेमिका ने एक होने के लिए अनोखा कदम उठाया. दोनों ने अपने मोहब्बत की कहानी लेटर के जरिए पुलिस के सामने बयां किया और उसके बाद मंदिर में शादी रचा ली. अब ये मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.

इसे भी पढ़ें- तीर्थयात्रा के बीच मौत से सामनाः श्रद्धालुओं से भरे ट्रैवलर को ट्रक ने मारी ठोकर, 10 की हालत देख चीख पड़े लोग

बता दें कि पूरा मामला सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के बरैया गांव का है. जहां रहने वाली आंचल भानू नाम के युवक के साथ लंबे समय से प्रेम संबंध में थी. परिवार की सहमति न मिलने पर उन्होंने खुद ही शादी करने का निर्णय लिया. शादी करने से पहले आंचल ने पुलिस को दिए अपने पत्र में बताया कि वह बालिग है और वह बिना किसी दबाव के भानू से विवाह करने जा रही है.

इसे भी पढ़ें- फंसाने की ऐसी साजिश! मंदिरों में ‘आई लव मोहम्मद’ लिखने वाले निकले हिंदू, जानिए घटिया करतूत के पीछे की वजह…

आंचल ने स्पष्ट किया कि उस पर कोई दबाव नहीं है और उसके माता-पिता के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई न की जाए. वहीं भानू रजक ने भी पुलिस को लिखित सूचना दी कि वह बालिग है और उसने पूरी स्वतंत्रता से आंचल के साथ विवाह कर जीवन बिताने का निर्णय लिया है. भानू ने भी अपने माता-पिता को इस निर्णय से मुक्त रखने का अनुरोध किया. उसके बाद दोनों ने मंदिर में सात फेरे ले लिए. दोनों के बयानों के बाद सिंगरामऊ पुलिस ने मामले की जानकारी दर्ज कर ली है. इलाके में दोनों की हिम्मत और उनके प्रेम की सराहना की जा रही है.