कृष्ण कुमार मिश्र, जौनपुर. कहने को तो यूपी में कानून का राज है. असल में कानून का नहीं गुंडाराज चल रहा है! अगर कानून का राज होता तो बदमाश सरेराह सराफा कारोबारी को रुकवाकर 7 लाख का सोना-चांदी लूटकर फरार नहीं होते. घटना ने पुलिसिया सिस्टम की पोल खोलकर रख दी है. न सिर्फ पुलिस की पोल खुली है, बल्कि सरकार की पोल भी खुली है, जो बेहतर कानून व्यवस्था का दावा करते हैं.

इसे भी पढ़ें- वाह रे UP सरकार! बच्चों को मिड-डे मील में परोसी गई कीड़े वाली खिचड़ी, आखिर मासूम जिंदगियों से कौन कर रहा खिलवाड़?

बता दें कि मुंगराबादशाहपुर के मुहल्ला पकड़ी गोदाम न्यू शक्ति रोड निवासी शुभम सोनी की तरहठी के सुभाष नगर में प्रिया ज्वैलर्स के नाम से सराफा की दुकान है. रोज की तरह रात में सराफा कारोबारी दुकान बंद करके मोटरसाइकिल से घर आ रहे थे. रामपुर सुजनीडीह गांव के करीब पुलिया के पास पहुंचे ही थे कि दो मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने पीछे से आकर बाइक रुकवा ली और डराकर डिग्गी में रखे 30 ग्राम सोना और 5 किलो चांदी का सामान लूट ले गए.

इसे भी पढ़ें- ऐसी घिनौनी हरकत! युवक थूककर लोगों को बांट रहा था दूध, फिर VIDEO से खुल गई गंदी करतूत की पोल

सराफा व्यवसाई के मुताबिक, उसे खेत में फेंककर घटना को अंजाम दिया गया. घटना की जानकारी पुलिस को मिली तो वह मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है. घटना की जानकारी मिलते ही सीओ मछलीशहर प्रतिमा वर्मा भी थाने पहुंचे और व्यवसाई से पूछताछ की. इस मामले में थानाध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह का कहना है कि मामला संदिग्ध लग रहा है. व्यवसाई से पूछताछ की जा रही है. सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है.