कृष्ण कुमार मिश्र, जौनपुर. महराजगंज थाना क्षेत्र के ढेमा गांव निवासी श्रीकांत यादव का कृष्णा डेरी नाम से फर्म कडेरेपुर में संचालित है. उनका आरोप है कि कई सचिव, ड्राइवर और अकाउंटेंट सहित 7 लोगों ने 1 करोड़ रुपये से अधिक घोटाला किया है.

कृष्णा डेरी फर्म के मालिक श्रीकांत ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि 7 लोगों ने मिलकर यह घोटाला किया है, जिसमें जौनपुर लोहरियाव गांव के दुग्ध सचिव अनुज मौर्य, सचिव रामसिंह यादव, सचिव अभिषेक सिंह, सचिव शिवम सिंह, अकाउंटेंट अखिलेश यादव, प्रियांशु यादव, अकाउंटेंट अश्वनी सिंह, ड्राइवर अभिषेक सिंह ने 1 करोड़ रुपए से अधिक का घोटाला किया है.

इसे भी पढ़ें- पतंग की डोर ने काटी ‘जिंदगी की डोर’: सिपाही की गर्दन में फंसा चाइनीज मांझा, गर्दन से बहा खून का फव्वारा, खौफनाक मंजर देख सहम उठे लोग

इन सभी पर यह भी आरोप है कि वो सुबह 100 लीटर और शाम को डेढ़ सौ लीटर दूध में पानी मिलाकर तौल कराते थे.
रामसिंह सचिव ने घोटाला करने की बात एक वीडियो में स्वीकार भी किया है. पैसा मांगने पर ये लोग फर्म मालिक से गाली-गलौज और मारने-पीटने की धमकी देते रहे, जिसकी लिखित सूचना क्षेत्राधिकारी बदलापुर को दिया गया है.

इसे भी पढ़ें- पति, पत्नी, वो और खूनीखेलः पत्नी के साथ अवैध संबंध होने का हुआ शक, फिर दोस्त ने जिगरी यार को सुला दी मौत की नींद, हैरान कर देगी हत्या की वारदात

तहरीर के आधार पर महाराजगंज थाने में केस दर्ज किया गया है. इस मामले में थानाध्यक्ष ओम प्रकाश पांडेय का कहना है कि केस दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी है.