कृष्ण कुमार मिश्र, जौनपुर. जिले के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के पतहना गांव के प्रधान के 22 वर्षीय पुत्र का घर से आधा किलो मीटर दूर एक कुएं में शव मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है.

इसे भी पढ़ें- ’56 इंच के छाती वालों को चूड़ियां भेंट करनी चाहिए’, सपा नेता आईपी सिंह का मोदी सरकार पर हमला, युद्धविराम को लेकर कह दी ये बात…

बता दें कि करंजाकला ब्लॉक के पतहना गांव के वर्तमान प्रधान चंद्र भवन गौतम ने बीते शुक्रवार को सरायख्वाजा थाना में तहरीर दी कि बृहस्पतिवार रात करीब 1 बजे से 22 वर्षीय पुत्र कौशलेंद्र कुमार उर्फ सतीष गौतम घर से अचानक गायब हो गया है. पुलिस ने पीड़ित के तहरीर पर गुमशुदगी का केस दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई थी. इसी बीच शनिवार शाम घर से आधा किलोमीटर दूर परिजनों को दुर्गंध आने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही मौके पर परिजनों ने जाकर देखा तो एक कुएं के पास से दुर्गंध आ रही थी.

इसे भी पढ़ें- ‘तुम अपने पति को छोड़ दो, मैं…’, युवक ने महिला का तलाक करवाकर कई बार बनाए शारीरिक संबंध, फिर प्रेमी ने जो किया…

उधर कुएं से दुर्गंध आने की सूचना आग की तरह फैल गई और काफी संख्या में लोग जुट गए. लोगों ने जब कुएं के अंदर देखा तो पता चला कि किसी युवक का शव कुएं के अंदर तैर रहा है. इसके बाद ग्रामीणों ने मिलकर शव को बाहर निकाला तो शव की पहचान कौशलेंद्र के रूप में हुई. इसके बाद कौशलेंद्र के भाई ने घटना की जानकारी पुलिस को दे दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया.