![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
कृष्ण कुमार मिश्र, जौनपुर. जिले के बरसठी थाना क्षेत्र के ओझापुर गांव की एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. महिला के परिजनों ने ससुराल वालों पर दहेज में प्रताड़ित करने का गंभीर आरोप लगाते हुए हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पेास्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें- खेल पूरे 700 करोड़ का…106 बोगस कंपनियों के जरिए एसएनके पान मसाला समूह ने किया घपला, कई ठिकानों पर IT की छापेमारी
बता दें कि ओझापुर गांव निवासी 24 वर्षीय रूबी प्रजापति की शादी जयेश प्रजापति के साथ 22 अप्रैल 2024 में हुई थी. नवविवाहिता 2 माह की गर्भवती थी. उसका मायका खानपुर उग्रसेनपुर दांडी थाना सराय ममरेज प्रयागराज में है. शुक्रवार की रात नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने से परिजनों में कोहराम मच गया. मायके वालों को नवविवाहिता की मौत का सूचना ससुराल वालों ने फोन करके दी.
इसे भी पढ़ें- पत्नी, पति और वो एक डिमांडः महिला को बार-बार इस चीज के लिए किया जा रहा था तंग, बात नहीं बनी तो ससुरवालों ने लगाया HIV संक्रमित इंजेक्शन
जानकारी के अनुसार, नवविवाहिता कुछ दिनों से बीमार चल रही थी. कल रात परिजन खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चले गए. जहां विवाहित रूबी के पेट में दर्द शुरू हुआ, जो धीरे-धीरे बढ़ गया. इसी दौरान विवाहिता ने अपने मां से भी फोन पर बात की, लेकिन जब पेट का दर्द तेज हुआ तो परिजन उसे एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज के लिए ले गए. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मौत के बाद परिजनों ने लाश को घर ले जाकर मायके समेत थाना बरसठी को सूचना दी.
इसे भी पढ़ें– फ्री का है, जितना चाहो लूट लो… मुर्गों से भरी गाड़ी पलटते ही ग्रामीणों ने मचा दी लूट, देखें VIDEO
वहीं रात में पुलिस घर नहीं पहुंची. सुबह मृतका के पिता और भाई समेत अन्य लोग बरसठी थाने पहुंचकर दहेज में प्रताड़ित करने और मार डालने का आरोप लगाते हुए पुलिस के साथ विवाहिता के ससुराल पहुंचे. जहां पर पुलिस ने शव का पंचनामा करते हुए अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पीएम रिपोर्ट के बाद ही मौत की असल वजह पता चल पाएगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें