कृष्ण कुमार मिश्र, जौनपुर. जिले में एक किसान ने मौत को गले लगा लिया. कैंसर और आर्थिक तंगी से परेशान होकर उसने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. घटना की जानकारी मिलते पुलिस मौके पर पहुंची. शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया गया है.

यह घटना मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के देवापार गांव के पास मड़ियाहूं-जफराबाद रेल मार्ग की है. मृतक की पहचान बनपुरवा देवापार निवासी रमेश यादव के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि रमेश यादव पिछले कई महीनों से कैंसर से जूझ रहा था. इलाज के लिए उसने लोगों से आर्थिक मदद भी ली थी. लेकिन महंगे इलाज का खर्च उठाना उनके लिए संभव नहीं हो सका. आर्थिक तंगी और बीमारी से परेशान किसान बीती रात ट्रेन के आगे छलांग लगा दी.

इसे भी पढ़ें- मौत का जिम्मेदार कौन? जेल में बंद एक बंदी ने संदिग्ध परिस्थियों में तोड़ा दम, सवालों के घेरे में कानून के रखवाले

ट्रेन से कटने के कारण उसका सिर और धड़ अलग-अलग पटरी पर बिखरा मिला. सोमवार सुबह गांव के कुछ लोगों ने रेलवे ट्रैक पर शव पड़ा देखा और इसकी सूचना मड़ियाहूं स्टेशन मास्टर और स्थानीय पुलिस को दी. इधर, घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए अस्पताल भिजवा दिया. वहीं इस घटना के बाद परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

इसे भी पढ़ें- ‘अब आपके भगवान जीसस हैं’, कक्षा 3 के बच्चों को कब्रिस्तान ले गए शिक्षक, हेडमास्टर ने बच्चों को धमकाते हुए कही ये बात…