कृष्ण कुमार मिश्र, जौनपुर. जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार पिता-पुत्र को ठोकर मार दी. हादसा इतना भयानक था कि दोनों की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेजा. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें- हवस, हैवानियत और हवालातः ढाई साल की बच्ची के साथ युवक ने किया रेप, दरिंदगी की वारदात जानकर कांप उठेगा कलेजा
बता दें कि घटना खुटहन थाना बिशुनपुर वाया लोनियापट्टी मार्ग के सुइथाखुर्द नहर पुलिया के पास उस वक्त घटी, जब सरपतहा थाना क्षेत्र के भटौली गांव निवासी 39 वर्षीय सुनील गौतम ड्यूटी से खाली होकर घर पहुंचकर बीमार पिता हरी लाल को इलाज के लिए बाइक से शाहगंज ले जा रहा था. इसी दौरान बिशुनपुर चौराहे से लगभग दो किमी आगे नहर पुलिया के पास तेज गति से आ रही एक कार की चपेट में आ गया.
इसे भी पढ़ें- मौत का कुआंः लापता युवती की कुएं में मिली लाश, मिस्ट्री सुलझाने में जुटे कानून के रखवाले
हादसे में पिता-पुत्र को गंभीर चोटें आईं. टक्कर मारने के बाद चालक कार सहित मौके से भाग गया. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को सीएससी भेजवाया. जहां देखते ही चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी होते ही मृतकों के स्वजन अस्पताल पहुंच गए. पुलिस फरार कार चालक की तलाश में जुट गई है. शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई करने की बात पुलिस कह रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें



