कृष्ण कुमार मिश्र, जौनपुर. बेटे के सिर पर सेहरा बंधने से एक दिन पहले पिता की मौत से शादी की खुशियां मातम में बदल गई. शादी के हर्षोल्लास में मगन महिलाएं जहां मंगल गीत के साथ नाच गाना कर रही थीं. वहीं मौत की खबर आते ही सारी खुशियों पर ग्रहण लग गया.

इसे भी पढ़ें- कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती! मोटे मुनाफे का दिखाया सपना, फिर ठगों ने ऐसे लगाई 1.58 करोड़ की चपत

बता दें कि पूरा मामला खुटहन क्षेत्र के इमामपुर गांव का है. 56 वर्षीय महेंद्र मोदनवाल के पुत्र संदीप के विवाह की तिथि 20 अप्रैल रविवार को तय थी. बारात वाराणसी जाने वाली थी. शुक्रवार की रात अचानक महेंद्र मोदनवाल के सीने में तेज दर्द उठा. जिसके बाद परिजनों उन्हें जिले के एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया.

इसे भी पढ़ें- खूनी हाइवे में मौत का कोहरामः पीछे से ट्रक से जा भिड़ी तेज रफ्तार कार, काल के गाल में समाई 3 जिंदगी

जहां उपचार के दौरान शनिवार को उनकी मौत हो गई. इधर घर पर भत्तवान की पूजा होने के चलते लोग शादी का हर्षोल्लास मना रहे थे. इसी दौरान मौत की खबर आते ही खुशियां मातम में बदल गई. मौत की वजह हार्ट अटैक को बताया जा रहा है.