कृष्ण कुमार मिश्र, जौनपुर. सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के ग्राम सुल्तानपुर गौर में 2 बाइकों की टक्कर में अलग-अलग बाइक पर सवार 2 लोगों की मौत हो गई है. हादसे में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घटना के बाद घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है. पुलिस ने मृतकों की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया है.

इसे भी पढ़ें- ‘योगी जी सोचिए भला… सदन में आपसे कुख्यात अपराधी का महिमा मंडन करवा डाला?’, कुंभ में नाव चलवाकर 30 करोड़ कमाने का CM योगी ने किया था दावा

बता दें कि कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला सुकखीपुर निवासी आशीष कुमार 20 वर्ष पुत्र छेदी लाल और उसी के मोहल्ले के अंशल कुमार 19 वर्ष पुत्र कतवरु राम और उसके एक साथी तीनों एक ही बाइक पर सवार थे. इसी दौरान सामने से आ रही बाइक से भिड़ंचत हो गई. बाइकों की टक्कर में पांचों गंभीर रूप से घायल हो गए.

इसे भी पढ़ें- अंकल प्लीज बचा लो न… रहम की भीख मांगता रहा बच्चा, हाथ-पैर बांधकर पीटता रहा नर्सरी मालिक, हैरान कर देगा हैवान के पिटाई का VIDEO

वहीं हादसा देखआसपास के लोग मौके पर पहुंचे और 108 एंबुलेंस को बुलाया. जिसके बाद पांचों घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया. जहां चिकित्सकों ने रत्नाकर सिंह और दूसरे बाइक पर सवार आशीष को मृत घोषित कर दिया. कुछ ही देर बाद सराय ख्वाजा थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने दोनों लाशों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. एक घायल अंशुल कुमार का उपचार जिला अस्पताल में और दो घायलों का इलाज निजी अस्पतालों में चल रहा है.