प्रयागराज. 13 जनवरी से महाकुंभ का आगाज हो रहा है. जहां देश-विदेश से लगभग 40 करोड़ लोगों के पहुंचने की संभावना है. ऐसे में महाकुंभ को देखते हुए जौनपुर निवासी पूर्व आईएएस अभिषेक सिंह ने श्रवण कुमार महाकुंभ रथ चलाने का ऐलान किया है. अभिषेक सिंह जौनपुर से प्रयागराज महाकुंभ तक फ्री बस सेवा लोगों को मुहैया करा रहे हैं. इसके लिए किसी को पैसा नहीं देना होगा.

इसे भी पढ़ें- अयोध्या में दिखेगा अद्भुत नजाराः रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ की तैयारियां पूरी, चप्पे-चप्पे पर फोर्स और CCTV से होगी निगरानी

बता दें कि पूर्व आईएएस अभिषेक सिंह के द्वारा 13 जनवरी से हर रोज सुबह 6 बजे महाकुंभ की समाप्ति तक जौनपुर के बस स्टैंड से प्रयागराज के लिए निशुल्क बसें चलाई जाएंगी. इन बसों से प्रतिदिन लोग जौनपुर से प्रयागराज जाकर महाकुंभ में शामिल हो सकेंगे और यही बस उन्हें जौनपुर वापस भी लेकर आएगी. इसके लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है.

इसे भी पढ़ें- ‘मैं तुम्हारे साथ…’, ज्योतिषाचार्य ने महिला के साथ बनाए शारीरिक संबंध, जानिए LOVE, धोखा और दरिंदगी की पूरी STORY

पूर्व आईएएस ने (X)पर पोस्ट करते हुए लिखा, दोस्तों, मुझे जौनपुर निवासियों के लिए “श्रवण कुमार महाकुंभ रथ” के उद्घाटन की घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है. हमारी यह निःशुल्क सेवा 13 जनवरी से प्रतिदिन सुबह जौनपुर बस स्टैंड से प्रयागराज तक चलेगी. यह मेरा प्रयास है, ताकि जो कोई भी पवित्र महाकुंभ में भाग लेना चाहता है, वह साधनों की कमी के कारण इससे वंचित न रहे.