कृष्ण कुमार मिश्र, जौनपुर. रफ्तार का कहर देखने को मिला है. प्रयागराज से लौट रही कार खाई में पलट गई. हादसे में एक किन्नर की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं चालक बुरी तरह से जख्मी हो गया. उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें- ‘मुझे मेरी पत्नी से बचा लो’, पति ने पुलिस से लगाई जान बचाने की गुहार, बीवी को लेकर जो बताई जानकर रह जाएंगे दंग
बता दें कि थाना क्षेत्र के सरायरूस्तम गांव की रहने वाली 29 वर्षीय किन्नर अंजली मूल रुप से आसाम की रहने वाली थी. वह करीब 16 वर्षों से मुंगराबादशाहपुर में शकीला किन्नर के साथ रह रही थी. शनिवार की शाम को वह अपने निजी कार से प्रयागराज गई थी. रविवार की सुबह करीब चार बजे लौटते समय प्रयागराज मार्ग पर पांडेयपुर गांव के पास आर्टिका अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई. हादसे में किन्नर अंजली वाहन के नीचे आ गई, जिससे उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई. वहीं चालक 28 वर्षीय अंबुज मौर्य पुत्र बेद प्रकाश मौर्य निवासी कोदहूं गम्भीर रूप से घायल हो गया.
इसे भी पढ़ें- मनचले को अच्छा सबक सिखाया… छेड़खानी करने पर लड़कियों ने युवक पर की लात-घूसों की बारिश, VIDEO वायरल
घटना के बाद आसपास के लोग मदद के लिए दौड़े, लेकिन तब तक किन्नर अंजली की मौत हो चुकी थी. अंबुज मौर्य को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतहरिया में भर्ती कराया गया. जहां उसकी हालत गंभीर देख चिकित्सक ने उसे बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया. चालक की हालत नाज़ुक बताईं जा रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें