कृष्ण कुमार मिश्र, जौनपुर. जिले के चंदवक थाना क्षेत्र के आजमगढ़- वाराणसी मार्ग पर कनौरा गांव में दवा लेने जा रही मजदूर की पत्नी को मैजिक ने टक्कर मार दी, जिससे मौके पर उसकी मौत हो गई. हादसे में वाहन चालक घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने वाहन कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

इसे भी पढ़ें- धरी रह गई न चालाकी! तमिलनाडु के शातिर टप्पेबाज गैंग का भंडाफोड़, कार से घूमकर करते थे कांड, जानिए कैसे धराए शातिर…

बता दें कि कनौरा गांव निवासी जयकरन राम की 45 वर्षीया पत्नी लालती देवी कंजहित बच्ची के लिए दवा लेने के पैदल जा रही थी. इसी दौरान आजमगढ़ की तरफ से राजमार्ग पर आ रही मैजिक ने टक्कर मार दी. हादसे में महिला की मौके पर ही जान चली गई.

इसे भी पढ़ें- ‘बच्चों को मौलवी बनाना चाहते हैं…,’ CM योगी के बयान पर अखिलेश यादव और शिवपाल यादव का हमला, बोले- यदि क्षमता हो तो…

वहीं घटना में चालक वाराणसी के महेशपुर निवासी दीपक भी घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस चालक को सीएचसी डोभी ले गए. चालक का इलाज चल रहा है. पुलिस ने वाहन को कब्जे में ले लिया. हादसे की वजह वाहन का स्टेयरिंग फेल होना बताया जा रहा है.