कृष्ण कुमार मिश्र, जौनपुर. केराकत कोतवाली के पतौरा और खटहरा गांव से एक ही रात में 10 लाख के जेवरात और नगदी चोर उठा ले गए. पतौरा गांव निवासी राकेश यादव के पीछे लगा दरवाजे से चोरों ने घुसकर एक सोने का हार दो सोने की सिकड़ी, दो सोने की अंगूठी, दो पायल एक हसुली और 10 हजार नकद उठा ले गए.

इसे भी पढ़ें- ‘प्रधानमंत्री मोदी से…’, जंगली-जानवरों और छुट्टा पशुओं को लेकर अखिलेश यादव का भाजपा पर हमला, मौत का आंकड़ा कर देगा हैरान

वहीं से सटा गांव खटहरा गांव निवासी खेलावन यादव के घर से एक सोने का हार दो सोने का झुमका एक सोने का मांग टीका दो चांदी के पैजनी, एक सोने की नथिया, एक सोने की मंगलसूत्र, पांच जोड़ा चांदी का मीना, तीन सोने की अंगूठी, एक चांदी का करधन, एक सोने का लॉकेट, एक सोने का चन्द्रमा, दो चांदी की बचकानी पायल, और दो चांदी का चुल्ला उठा ले गए.

इसे भी पढ़ें- ‘…तो हम उसको 10 जूते मारेंगे’,विधायक अदिति सिंह का विवादित बयान, जानिए भाजपा नेत्री ने क्यों कह दी ये बात…

जानकारी के अनुसार दोनो घरों का मिलाकर 10 लाख रुपए के कीमत की जेवरात चोरों ने पार कर दिया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. पुलिस जल्द से जल्द चोरों को गिरफ्तार कर चोरी का खुलासा करने का दावा कर रही है.