कृष्ण कुमार मिश्र, जौनपुर. जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां डीजे जीप और पिकअप के बीच जोरदार भिड़ंत हुई. घटना में एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मजदूरी की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेजा.

इसे भी पढ़ें- 1 कमरा, 5 लाशें और डरावना मंजरः पति-पत्नी और तीन बच्चों का मिला शव, इलाके में सनसनी, आखिर एक झटके में कैसे तबाह हो गया हंसता-खेलता परिवार

बता दें कि मजदूर टाइल्स उतारने के बाद वह पिकअप से घर लौट रहा था. इसी दौरान जब वाहन जंगीगंज बाजार से आगे नदियांव गांव के पास पहुंचा तो सामने से तेज रफ्तार में आ रहे डीजे जीप से उसकी जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए. हादसे में डीजे जीप से निकला एक नुकीला सरिया डॉक्टर सोनकर के सिर में जा धंसा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें- मां, मासूम और मौत का खेलः 10 माह के दुधमुंहे को जलते चूल्हे में फेंका, फिर महिला ने लगा ली फांसी, पूरा मामला जानकर फट जाएगा कलेजा

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मॉर्चरी हाउस भेज दिया। गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम कराया गया। मृतक के परिवार में चार नाबालिग बेटियां हैं, जिनके पालन-पोषण की पूरी जिम्मेदारी अब परिवार पर आ गई है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों की तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी चालक की तलाश जारी है.