कृष्ण कुमार मिश्र, जौनपुर. गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के गद्दोपुर गांव निवासी बैंक मित्र से बदमाशों ने मारपीट कर 2 लाख 90 हजार रुपए लूट लिए. घटना के बाद पहुंची पुलिस ने घायल बैंक मित्र को उपचार के लिए जौनपुर निजी चिकित्सालय में भर्ती करवाया. पुलिस बदमाशों की घेराबंदी में लगी रही, लेकिन पुलिस के हाथ अब तक कोई सुराग नहीं लगा.

इसे भी पढ़ें- भाजपा धोखेबाज पार्टी है, जनता को एक दशक से छल रही…अखिलेश यादव का हमला, अर्थव्यवस्था के दावे को लेकर सरकार से पूछा सवाल

बता दें कि गद्दोपुर गांव निवासी सूर्यमणि राय मुफ्तीगंज बाजार में बैंक मित्र का कार्य करते हैं. 5 सितंबर को ईद उल मिलान्नबी का त्यौहार होने के कारण बैंक बंद रहेगा, जिसकी वजह से उन्होंने बैंक से शाम को 3 लाख रुपए निकाले थे. लेन-देन का कार्य करने के बाद लगभग 8 बजे वह अपनी बाइक से घर के लिए आ रहे थे. रसूलपुर ओझयनिया गांव के पास स्थित रेलवे अंडरपास में पहले से मौजूद 3 बदमाशों ने खेत घेरने के लिए लगाई बांस बल्ली में से बांस उखाड़ कर सूर्यमणि यादव के ऊपर प्रहार कर दिया, जिससे असंतुलित होकर सूर्यमणि सड़क पर गिर पड़े.

इसे भी पढ़ें- 500 रुपए जीतने के लिए हार गया जिंदगी! युवक ने दोस्त से शर्त लगाकर यमुना में लगा दी छलांग, बचाने के लिए भाई भी कूदा, फिर…

उसके बाद बदमाशों ने डंडे से मारपीट कर सूर्यमणि को घायल कर दिया और रुपयों से भरा बैग छीनकर इटैली की तरफ फरार हो गए. सूर्यमणि राय के घरवालों के अनुसार, बैग में दो लाख नब्बे हजार रुपए थे. सूचना पर पहुंची गौराबादशाहपुर पुलिस ने घायल बैंक मित्र को उपचार के लिए जौनपुर भिजवाया. वहीं लुटेरों की खोजबीन की जा रही है. पुलिस जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कह रही है.