कृष्ण कुमार मिश्र, जौनपुर. पुलिस ने एक अंतरराज्यीय मादक पदार्थ गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से लगभग 1 करोड़ रुपये की एमडीएमए बनाने की सामग्री जब्त किया है. साथ ही 1.10 लाख रुपये नकद और एक वाहन बरामद किया गया है.
इसे भी पढ़ें- प्यार के लिए जिंदगी कुर्बान! प्रेमी-प्रेमिका ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, न्यूड अवस्था में मिली युवती की लाश
बता दें कि मुखबिर की सूचना पर बरसठी थाना क्षेत्र के ग्राम पाली स्थित उनके घर से तीनों अभियुक्तों को डक्ड बनाते हुए पकड़ा गया. गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 300 ग्राम निर्मित एमडीएमए किलोग्राम सोवा पाउडर, 15 किलोग्राम कास्टिक सोडा, 6 किलोग्राम ब्लैक पेपर और 500 ग्राम सफेद रैपर जैसी एमडीएमए बनाने की सामग्री मिली. बरामद सामग्री की अंतर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये आंकी गई है.
इसे भी पढ़ें- दोस्त नहीं दरिंदे हैं ये..! पहले 3 दोस्तों ने मिलकर की दारू पार्टी, फिर 2 ने मिलकर तीसरे का काट दिया प्राइवेट पार्ट
पूछताछ में खुलासा हुआ कि इस गिरोह का मुख्य सरगना अभीत तिवारी है. अभीत तिवारी पहले भी 1 मार्च 2025 को गुरुग्राम के डीएलएफ थाना क्षेत्र से एमडीएमए मामले में जेल जा चुका है. इस गिरोह के अन्य सदस्य संदीप तिवारी, घनश्याम सरोज, लवीशंकर मिश्रा और संजय सिंह अभी भी जेल में बंद हैं. अभियुक्त अभीत तिवारी ने बताया कि उसे डक्ड बनाने का तरीका उसके चाचा संदीप तिवारी ने सिखाया था, जो एक केमिकल इंजीनियर हैं. अभीत ने मैकेनिकल से पॉलीटेक्निक किया है. वह ज्यादातर डक्ड की आपूर्ति मुंबई और हरियाणा में करता था, जबकि जौनपुर में भी कुछ खास व्यक्तियों को इसकी सप्लाई करता था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

