कृष्ण कुमार मिश्र, जौनपुर. गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार की रात लगभग 7:30 बजे नाबालिग़ 8 वर्षीय बालिका से अधेड़ ने छेड़छाड़ की. जिसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने अधेड़ की पिटाई करने के बाद ग्रामीणों ने उसे पुलिस को सौंप दिया. जिसके खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर जेल भेज दिया.

इसे भी पढ़ें- पतंग की डोर ने काटी ‘जिंदगी की डोर’: सिपाही की गर्दन में फंसा चाइनीज मांझा, गर्दन से बहा खून का फव्वारा, खौफनाक मंजर देख सहम उठे लोग

बता दें कि नाबालिग लड़की कोचिंग पढ़ने के लिए जाती थी तो रास्ते में भदेवरा गांव निवासी कृष्णदेव चतुर्वेदी उर्फ पप्पू 45 पुत्र रामउग्रह उसे टॉफी देने के बहाने दुकान में बुलाकर छेड़छाड़ करता था. दो-तीन दिन तक लड़की ने डर की वजह से अपने परिजनों से घटना का जिक्र नहीं किया. बच्ची को गुमसुम रहता देख परिवार के लोगों को शंका हुई. पूछने पर बच्ची ने सारी बात परिजनों को बताई.

इसे भी पढ़ें- पति, पत्नी, वो और खूनीखेलः पत्नी के साथ अवैध संबंध होने का हुआ शक, फिर दोस्त ने जिगरी यार को सुला दी मौत की नींद, हैरान कर देगी हत्या की वारदात

बच्ची ने परिजनों को बताया, शुक्रवार की शाम लगभग 7:30 बजे कोचिंग से वापस आते समय कृष्णदेव ने दुकान में बुलाया और छेड़छाड़ का प्रयास करने लगा. उसके बाद बच्ची के परिजन मौके पर पहुंचे और अधेड़ की पिटाई कर दी. इसी बीच सूचना पाकर गौराबादशाहपुर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और उसे हिरासत में लेकर थाने पर ले गई. पुलिस ने धारा 70(1) बीएनएस व 19(एम)/10 पॉक्सो एक्ट के तहत कृष्ण देव चतुर्वेदी उर्फ पप्पू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.