कृष्ण कुमार मिश्र, जौनपुर. पिकअप सवार बदमाशों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया. लगभग रात 12 बजे एक पिकअप ने चौकी इंचार्ज सहित 4 पुलिसकर्मियों को टक्कर मार दी, जिससे सभी घायल हो गए. घायलों के इलाज के लिए वाराणसी भेज दिया गया है, जिसमें चौकी प्रभारी की हालत गंभीर बताई जा रही है.
इसे भी पढ़ें- यहां मुर्दे भी काम करते हैं… मनरेगा के नाम पर ग्राम प्रधान ने किया बड़ा खेला, फर्जीवाड़ा जानकर पकड़ लेंगे माथा
बता दें कि जलालपुर थाना के पराउगंज चौकी इंचार्ज प्रतिमा सिंह अपनी टीम के साथ बीती रात अलग अलग बाइक से क्षेत्र में किसी बदमाश को पकड़ने के लिए दबिश देने जा रही थी, इसी बीच चौरी बाजार के पास पीछे से पिकअप ने पुलिस की 2 बाइकों को टक्कर मार दी. हादसे में चौकी प्रभारी समेत 4 पुलिसकर्मी घायल हो गए, सभी को अस्पताल ले जाया गया. हालत नाजुक देखते हुए वाराणसी भेज दिया गया.
इसे भी पढ़ें- बेहूदगी का बेहूदा तर्क! पहले तो BJP नेता ने बेटी की उम्र की लड़की के साथ की अय्याशी, अब मंत्री दयाशंकर को रिश्तेदार बताकर दी ये सफाई…
प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि वारदात को किसी पशु तस्कर ने अंजाम दिया है. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. घटना के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है.
अपर पुलिस अधीक्षक देहात शैलेंद्र सिंह ने कहा कि पिकअप सवार बदमाशों ने जानबूझकर कर पुलिस टीम के बाइक को टक्कर मारी है. बदमाशों को पकड़ने के लिए 10 टीमें गठित की गई हैं. जल्दी ही बदमाशों को पकड़ लिए जाएगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें