कृष्ण कुमार मिश्र, जौनपुर. हत्या की एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. जहां कुछ युवकों ने मिलकर युवक पर जानलेवा हमला कर दिया. हमले में युवक की मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने 3 संदिग्ध युवकों को हिरासत में ले लिया है. पुलिस पूछताछ कर रही है.

इसे भी पढ़ें- ‘सरकार मामले को पूरी गंभीरता से ले’, अमेरिका से भारत वापस भेजे गए लोगों को लेकर केंद्र सरकार भड़कीं मायावती, कह डाली ये बात…

बता दें कि सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के संदहां गांव में भूपेंद्र सिंह नाम के युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई. हमलावरों ने लाठी-डंडों और शराब की बोतलों से हमला कर उसकी जान ले ली. जानकारी के अनुसार, भूपेंद्र सिंह गांव में आयोजित अखंड रामायण कार्यक्रम में भोजन करने के बाद अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान गांव के बाहर सुनसान स्थान पर घात लगाए कुछ हमलावरों ने उन पर हमला कर दिया. सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण घटनास्थल पर ही जान चली गई.

इसे भी पढ़ें- मौत के मुंह में समाई 3 जिंदगीः खड़े मिक्सर मसाला से जा भिड़ी तेज रफ्तार कार, 3 लोगों की मौत, 2 गंभीर घायल

वहीं घटना की सूचना मिलते ही सरायख्वाजा थाना प्रभारी विनय कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल शुरू की. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन संदिग्ध युवकों को हिरासत में ले लिया है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. हत्या के पीछे के कारणों का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल सका है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और अन्य संभावित कारणों की जांच कर रही है. पुलिस ने जल्द ही मामले का खुलासा करने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.