कृष्ण कुमार मिश्र, जौनपुर. जंघई क्षेत्र के अगहुआ गांव में माइनर नहर में डेढ़ वर्षीय मासूम बच्चे की डूबने से मौत हो गई. बच्चे के गिरने के बाद बस्ती के लोगों ने जब तक उसे तलाश कर नहर से बाहर निकला, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया.
इसे भी पढ़ें- ‘विधायक से पिटवा रही है पुलिस’, सपा कार्यकर्ता की पिटाई पर अखिलेश का तीखा हमला, योगी सरकार की नीति पर उठाए सवाल
बच्चे के परिजनों ने बताया कि उनका बेटा घर के बाहर बैठा था. वह खेलते हुए नहर की पाठी पर कैसे पहुंच गया पता नहीं चल पाया. जब बच्चा दरवाजे पर नहीं दिख तो मां अंजू देवी घर के अंदर बाहर खोजने लगी, लेकिन वह नहीं मिला. जिसके बाद परिजन नहर की पाठी पर देखा तो वह पानी में गिरा था. चीख पुकार सुन आसपास के लोग दौड़े. मोहल्ले के कई युवक बच्चे को बचाने के चक्कर में नहर में कूद गए.
इसे भी पढ़ें- ‘जो करप्ट और भ्रष्टाचारी हैं वो CM आवास जा रहे’, योगी सरकार पर अखिलेश यादव का तीखा हमला, लगाए गंभीर आरोप
वहीं जब तक बच्चे को नहर से बाहर निकाला. उसका शरीर पूरी तरह से ठंडा पड़ गया था. मोहल्ले के लोगों ने बच्चे के पेट से पानी निकाला और उसे भागकर पास के एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें