कृष्ण कुमार मिश्र, जौनपुर. पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराने वाले 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में दो महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं. पुलिस ने आरोपियों के पास से बाइबिल, ईसाई भजन माला, धर्म प्रचार संबंधी रजिस्टर, फोटो फ्रेम और मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिनमें धर्म परिवर्तन से जुड़ी चैटिंग, वीडियो और तस्वीरें मिली हैं.

इसे भी पढ़ें- मोहब्बत में ये कर दिया..! प्रेमी-प्रेमिका ने पहले पुलिस के नाम लिखा लेटर, फिर दोनों जो किया जानकर रह जाएंगे हैरान

पुलिस के अनुसार, प्रभारी निरीक्षक केराकत के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई. गिरफ्तारी सरकी गांव निवासी गीता देवी पत्नी राम अवध, रंजना कुमारी पुत्री राम अवध, सोनू पुत्र लहरू राम और विजय कुमार पुत्र हरिकंचन के घर से की गई. गीता देवी के पास से ईसा मसीह की बड़ी और छोटी फोटो फ्रेम, बाइबिल, “भोजपुरी एवं हिन्दी मसीही भजन माला” नामक पुस्तक, और एक एंड्रॉयड मोबाइल, जिसमें धर्म परिवर्तन संबंधी वीडियो और चैटिंग पाई गई.

इसे भी पढ़ें- फंसाने की ऐसी साजिश! मंदिरों में ‘आई लव मोहम्मद’ लिखने वाले निकले हिंदू, जानिए घटिया करतूत के पीछे की वजह…

रंजना कुमारी के पास से 2 बाइबिल, 4 रजिस्टर, एक ईसाई भजन संग्रह, सैमसंग गैलेक्सी मोबाइल और टैबलेट बरामद, दोनों में धर्म प्रचार से जुड़ी सामग्री मौजूद. विजय कुमार के पास से पवित्र बाइबिल और एक इनफिनिक्स मोबाइल जिसमें धर्म प्रचार सामग्री मिली. पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया है.