कृष्ण कुमार मिश्र, जौनपुर. जालसाजी कर दूसरे की जमीन बेचने के आरोप में जेल में बंद एक बन्दी की बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. जिसके बाद जेल प्रशासन के बीच हड़कंप मच गया. बंदी के मौत से कई सवाल खड़े हो रहे हैं. पुलिस प्रशासन मामले की जांच में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें- ‘अब आपके भगवान जीसस हैं’, कक्षा 3 के बच्चों को कब्रिस्तान ले गए शिक्षक, हेडमास्टर ने बच्चों को धमकाते हुए कही ये बात…
बता दें कि मछलीशहर कोतवाली पुलिस ने बीते 13 अप्रैल को गिरफ्तार करके जेल भेजा था. मछलीशहर कोतवाली थाना क्षेत्र के शादीगंज दक्षिणी निवासी 55 वर्षीय कुलदीप मौर्या पुत्र रामखेलावन को धोखाधड़ी, बेईमानी समेत कई गंभीर धाराओं ने 13 अप्रैल को गिरफ्तार करके जेल भेजा था.
इसे भी पढ़ें- ‘मोदी-योगी जी! मैं भारत की…’, सीमा हैदर को सता रहा है ये डर, VIDEO के जरिए सरकार से कही बड़ी बात
वहीं शुक्रवार की देर रात उसकी तबियत बिगड़ गई. जेल प्रशासन उसे जिला अस्पताल ले गए. जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. इस मामले में मछलीशहर के चेयरमैन संजय जायसवाल करीब तीन महीने से जेल की सलाखों के पीछे हैं.
आरोप है कि मृतक कुलदीप ने कूटरचित दस्तावेज के सहारे दूसरे की जमीन को चेयरमैन संजय जायसवाल को बेच दिया था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें