कृष्ण कुमार मिश्र, जौनपुर. यूपी का सिस्टम लाजवाब है. लाजवाब ऐसे कि कांड करने वाले SDO खुद अपने कांड की जांच करेंगे. मामला कुछ ऐसा है कि मड़ियाहूं तहसील क्षेत्र के मिश्राना निवासी शिवकुमार मौर्य के ऊपर उसके ठेले की दुकान पर नाश्ता करने पर पैसा मांगने पर 43700 का जुर्माना लगाने और फर्जी मुकदमा दर्ज करने के मामले में आरोपी विद्युत निगम मड़ियाहूं एसडीओ सौरभ तिवारी को ही संपूर्ण समाधान दिवस अधिकारी ने जांच सौंप दी. अब पीड़ित ने जिस अधिकारी के ऊपर आरोप लगाया है, वे कैसे न्याय देंगे.
इसे भी पढ़ें- मौत के मुंह में समाई 2 जिंदगीः मामा-भांजे को अज्ञात वाहन ने मारी ठोकर, दोनों की उखड़ी सांसें
बता दें कि मामले को लेकर विधायक डॉ. आरके पटेल ने अधीक्षण अभियंता को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. इतना ही नहीं पीड़ित डीएम समेत विद्युत निगम के अधिकारियों से मिलकर न्याय की गुहार लगा चुका है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. उपरोक्त मामले में उसने निष्पक्ष जांच और उचित कार्रवाई की मांग की है. उसने प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि मामले में उसे न्याय नहीं मिला तो हाईकोर्ट और मुख्यमंत्री के जनता दरबार का दरवाजा खटखटाएगा.
पीड़ित का आरोप है कि एसडीओ सौरभ तिवारी, जेई शहजाद अली, लाइनमैन निसार अहमद और संतोष कुमार ने 20000 रुपये की मांग की है. निगम के अधिकारियों ने फर्जी मुकदमा दर्ज करवा दिया. बताया कि एलएमबी 285 वाट के अंतर्गत धारा 135 के तहत उसके खिलाफ पंजीकृत कर दिया गया. पैसा देने में असमर्थता जताया तो उसके ऊपर 43700 का जुर्माना ठोक दिया. अधिकारियों से गुहार लगाई कि उसने किसी भी प्रकार की विद्युत चोरी नहीं की है. फिर भी उक्त लोग गाली-गलौज और मारपीट पर उतारू हो जाते हैं और लगातार धमकी भी मिल रही है.
इसे भी पढ़ें- महाकुंभ की ऐसी खुमारी… आस्था की डुबकी लगाकर एप्पल कंपनी की मालकिन लॉरेन करेंगी कल्पवास, जानिए किसने दिया अपना गोत्र और नया नाम
वहीं मामले को लेकर विधायक मड़ियाहूं डॉ. आरके पटेल का कहना है कि उक्त मामले में ऊर्जामंत्री एके शर्मा को पत्र लिखेंगे. गरीबों के साथ किसी भी कीमत पर अन्याय और अत्याचार नहीं होने दिया जाएगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें