कृष्ण कुमार मिश्र, जौनपुर. एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. सांप के डसने से दादी औऱ पोती की मौत हो गई है. घटना के बाद परिजनों के बीच कोहराम मच गया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया. गांव में मातम पसर गया है.

इसे भी पढ़ें- छिन जाएगी UP के 2 लाख शिक्षकों की नौकरी! सुप्रीम कोर्ट ने TET परीक्षा को लेकर दिया बड़ा आदेश, कांग्रेस का भाजपा पर हमला

बता दें कि पूरा मामला मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के अहमदपुर गांव का है. रात में खाना खाने के बाद 63 वर्षीया मैना देवी अपनी पोती 7 वर्षीय अंशिका के साथ घर के एक कमरे में चारपाई पर सो रही थी. कमरे का प्लास्टर अभी नहीं हुआ था. परिवार के लोगों के मुताबिक भोर में सांप ने दोनों के पैर में डस लिया. वहीं जब बच्ची को उल्टी शुरू हुई और बगल में सो रही दादी की भी तबीयत बिगड़ने लगी तो परिजन दोनों को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़ियाहूं पहुंचे. जहां उपचार के दौरान अंशिका की मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें- बाप, बेटी और बंद कमरे में गंदा कामः पिता ने 10 साल की मासूम से बनाया हवस का शिकार, दहला देगी दरिंदगी की वारदात

वहीं चिकित्सकों ने मैना देवी को जिला मुख्यालय स्थित एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया, लेकिन देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई. मौत की खबर जैसे ही परिजनों को मिली कोहराम मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. नायब तहसीलदार संदीप सिंह, क्षेत्रीय लेखपाल प्रमोद कुमार श्रीवास्तव मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली.