कृष्ण कुमार मिश्र, जौनपुर. जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां ट्रक ने एक बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया. घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें- वो पहले से शादीशुदा थी उसके बावजूद… यूपी के शख्स ने कर्नाटक में किया सुसाइड, मरने से पहले बनाया वीडियो, CISF की महिला अधिकारी पर लगाए गंभीर आरोप

बता दें कि पूरा मामला सिकरारा थाना क्षेत्र के हाशिमपुर का है. जहां सत्यम मिश्रा नाम का शख्स 12वीं का पेपर देने के लिए गाज़ीपुर अपने परीक्षा केन्द्र पी.आर.वि इंटर कॉलेज भीखमपुर सेंटर गया था. बायोलॉजी की परीक्षा निरस्त होने के बाद घर को लौट रहा था. इसी दौरान जैसे ही वह शहर कोतवाली क्षेत्र के सिपाह रेलवे क्रॉसिंग के पास सामने से आ रही ट्रक की चपेट में आ गया.

इसे भी पढ़ें- आंख नोचने वाली डकैत कुसुमा नाइन का निधन, 15 मल्लाहों को लाइन में खड़ा कर मारी थी गोली, फिरौती- लूट समेत 200 मामले थे दर्ज

घटना के बाद ट्रक चालक मौका देखकर ट्रक लेकर फरार हो गया. पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया है. पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश कर रही है.