
कृष्ण कुमार मिश्र, जौनपुर. जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने एक किशोर को पीछे से ठोकर मारते हुए कुचल दिया. युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लाश का पंचनामा कर पीएम को लिए भेज दिया.
इसे भी पढ़ें- ‘UP में अब तक की सबसे भ्रष्ट सरकार है’, BJP विधायक ने अपनी ही सरकार की खोली पोल, CM योगी, फर्जी एनकाउंटर और जमीन घोटाले को लेकर जो कहा…
बता दें कि मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र का राजगढ़ गांव का है. गांव के रहने वाला आकेश कुमार बिंद अपने घर से कुछ दूरी पर गया हुआ था. वहां से लौटते समय तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसे पीछे से टक्कर मार दी और कुचल दिया. हादसा इतना भयावह था कि आकेश की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई. सूचना पाकर मछलीशहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
इसे भी पढ़ें- ‘सत्ता भी गंवानी पड़ी तो…,’ सीएम योगी का बड़ा बयान, जानिए आखिर ऐसा क्या कह दिया?
वहीं पुलिस ने ट्रैक्टर चालक की तलाश शुरू कर दी है. ग्रामीणों का आरोप है कि इलाके में तेज रफ्तार और लापरवाही से ट्रैक्टर चलाए जाने की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है, जिससे आमजन परेशान हैं. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें