कृष्ण कुमार मिश्र, जौनपुर. एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक 16 साल की किशोरी की लाश नीम के पेड़ में लटकी मिली. जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और किशोरी का लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेजा.

इसे भी पढ़ें- होटल, कमरा, कपल और… न्यूड भागी लड़की, 1 मंजिला इमारत से गिरी नीचे, फिर जो हुआ…

बता दें कि केराकत कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नरहन चकरारेत ढाबे में एक 16 वर्षीय छात्रा का शव नीम के पेड़ से लटकता हुई दिखाई दिया. मृतका की पहचान रेशमा चौहान पुत्री रामनाथ चौहान के रूप में हुई है. मृतका कस्बे के शिव मूर्ति इंटर कॉलेज में कक्षा 9वीं की छात्रा थी. सुबह शौच को निकले लोगों ने युवती को लटकते देख शोर मचाया.

इसे भी पढ़ें- आरजेडी, कांग्रेस और उनके सहयोगी… बक्सर में CM योगी ने साधा निशाना, कहा- अब लालटेन नहीं, विकास की रोशनी चाहिए

रेशमा के भाई सरदार चौहान ने बताया कि लाश मिलने के एक दिन पहले रेशमा सुबह साढ़े आठ बजे घर से निकली थी और घर पर नहीं आई, मैं अपनी बहन को रात दस बजे तक ढूंढा, जिसके बाद उन्होंने अपनी मां को फोन पर सूचना दी. सूचना पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी अजीत कुमार रजक घटना स्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिजनों से बात की. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.