अनूप मिश्रा, जौनपुर. पयागपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत राजापुर कला में 5 लाख की चोरी हुई है. शातिर चोर नकदी और गहनों को पार कर दिया. सबसे चौंकाने वाली तो ये है कि घर के बाहर लोग पहरा दे रहे थे और अंदर चोर चोरी कर फरार हो गए. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई.

इसे भी पढ़ें- ‘…तो हम उसको 10 जूते मारेंगे’,विधायक अदिति सिंह का विवादित बयान, जानिए भाजपा नेत्री ने क्यों कह दी ये बात…

बता दें कि शुभकरन सिंह पुत्र गोविंद सिंह के घर से चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. पीड़ित परिवार ने पुलिस की शिकायत में बताया कि रात में अज्ञात चोर दीवार फांदकर घर में घुसे और बक्से का ताला तोड़कर 1600 रुपये नकद सहित सोने-चांदी के गहने और अन्य कीमती सामान चुरा ले गए. घर के बाहर पुरुष पहरा देते रहे और उधर मौके का फायदा उठाकर चोर घर के अंदर घुस गए. वहां मौजूद बक्से का ताला तोड़कर सारा सामान निकाल लिया. जाते-जाते धर्मबीर सिंह की पत्नी रेनू के कान से सोने की बूंदे उतारने की कोशिश भी की. इस बीच महिला के जाग गई तो उसे डराया-धमकाया और गहना लेकर चंपत हो गए.

इसे भी पढ़ें- होटल, हसीना, ग्राहक और हवस का खेलः पुलिस स्टेशन के 500 मीटर दूरी पर चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, जानिए कहां से लाई जाती थी युवतियां…

उसके बाद महिला ने शोर मचाया तो घर के लोग दौड़े, लेकिन तब तक चोर रफूचक्कर हो चुके थे. घटना की जानकारी होते ही परिजनों में हड़कंप मच गया और ग्रामीणों की भारी भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. पीड़ित ने घटना की जानकारी प्रशासन को देते हुए त्वरित कार्रवाई कर चोरों की गिरफ्तारी और चोरी गए सामान की बरामदगी की मांग की है. ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं, जिससे लोग दहशत में हैं. रात्रि गश्ती बढ़ाने और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है.