कृष्ण कुमार मिश्र, जौनपुर. नगर के लाइन बाजार थाने से महज 200 मीटर दूर मतापुर इलाके के जानकीपुरम मोहल्ले के एक घर का मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर भीतर पहुंचे चोरों ने आलमारी से जेवर, नगदी सहित लगभग 15 लाख रुपये के सामान की चोरी कर ली. सुबह जब घर वाले छठ पूजन करके रिश्तेदारी से लौटे तो मेन गेट का टूटा ताला देख उनके पांव तले जमीन खिसक गई.

इसे भी पढ़ें- ITI छात्रों के बेहतर प्लेसमेंट पर योगी सरकार का फोकस, डेलॉइट इंडिया के सहयोग से हर जिले में होगी मासिक प्लेसमेंट ड्राइव

बता दें कि जानकीपुरम मोहल्ले में लखनऊ-वाराणसी रोड पर पहला मकान संतोष कुमार सिंह का है. यह परिवार सहित डाला छठ मनाने के लिये दूसरे जनपद में अपनी ससुराल गये थे. उगते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद यहां जब सुबह आये तो ताला टूटा था और भीतर दरवाजे भी खुले थे. अन्दर रखी आलमारियों के भी ताले टूटे थे. बाकी कोई सामान नहीं छुआ गया था. आलमारी में ही बेटी की शादी के लिये उन्होंने जेवर खरीदकर रखे थे और कुछ नगद भी थे, क्योंकि तिलक चढ़ाने के लिये नवम्बर माह में उन्हें जाना है.

इसे भी पढ़ें- पत्नी ने संबंध बनाने से किया मना, गुस्साए पति ने कर दिया बड़ा कांड, हालत नाजुक

इस घटना से मतापुर इलाके के लोगों में एक बार फिर दहशत कायम हो गई है. कारण पिछले महीनों में पड़ोस के ही दिवंगत रविन्द्र पटेल के घर में 8 लाख रूपये से अधिक के जेवर और नगदी इसी तरीके से चोरी कर लिये गये थे. सूचना पर पहुंची लाइन बाजार पुलिस ने दिन भर जांच-पड़ताल और लिखा-पढ़ी की. स्कैनर से भी दरवाजों पर हाथ के निशान लिए गए.