कृष्ण कुमार मिश्र, जौनपुर. एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. प्रेमी ने शादी से इंकार किया तो युवती कुएं में कूद गई. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवती को कुएं से बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया. युवती का इलाज जारी है. युवती ने बीते महीने प्रेमी के खिलाफ थाने में शिकायत भी किया था.
इसे भी पढ़ें- ‘सपा और अखिलेश यादव होंगे मेरी मौत के जिम्मेदार’, विधायक पूजा ने लेटर के जरिए किया दावा, जानिए सपा सुप्रीमो को पत्र के जरिए क्या कहा?
बता दें कि पूरा मामला पवांरा थाना क्षेत्र के एक गांव का है. जहां एक युवती ने कुएं में कूदकर जान देने की कोशिश की. एक वायरल वीडियो में युवती ने आरोप लगाया है कि 17 जुलाई को प्रेमी के खिलाफ पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया था, उसने शादी का झांसा देकर 5 वर्ष तक शारीरिक संबंध बनाया. जब शादी की बात आई तो मना कर दिया, बोला हम तुम अलग-अलग जाति के हैं, घर वाले नहीं मानेंगे. युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था.
इसे भी पढ़ें- कलह बना परिवार का कालः BSF जवान ने डेढ़ साल के बेटे के साथ गंगा में लगाई छलांग, 4 दिन पहले बीवी ने की थी आत्महत्या
वहीं गिरफ्तारी के बाद प्रेमी शादी के लिए राजी हो गया था और युवती ने भी मेडिकल कराने से इंकार कर दिया था. अब तक इंसाफ न होने पर युवती ने प्रेमी के घर के सामने कुएं में कूदकर जान देने की कोशिश की. पुलिस मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद युवती को कुएं से बाहर निकाल अस्पताल में भर्ती कराया.
इसे भी पढ़ें- ‘आपके जैसे बहुत विधायक देखे हैं’… MLA बेदी राम और डॉक्टर के बीच तीखी बहस, VIDEO में देखें आखिर क्यों भिड़ गए दोनों
थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह ने बताया कि महिला ने पहले मुकदमा दर्ज कराया था, लेकिन वह अपने बयान से पलट गई थी. जिसके कारण आरोपी को छोड़ना पड़ा. लड़की अस्पताल में भर्ती है. अस्पताल से इलाज के बाद पीड़िता के प्रार्थना पत्र पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें