कृष्ण कुमार मिश्र, जौनपुर. महराजगंज–राजाबाजार मार्ग पर लखिया नाले के पास दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं चार लोग घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया. वहीं मृतका की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेजा.

इसे भी पढ़ें- गजबे हिम्मत है गुरू..! सांप ने डसा तो हाथ में लेकर अस्पताल पहुंच गया युवक, देखने वालों की सूख गई सांसें, फिर…

बता दें कि महिला अपने दोनों बेटे के साथ महराजगंज से एक दावत में सम्मिलित होकर बाइक से घर लौट रही थी, तभी सामने से आ रही दूसरी बाइक से जोरदार टक्कर हो गई. महिला समेत तीन लोग एक बाइक पर सवार थे, जबकि दूसरी बाइक पर दो युवक बैठे थे. टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों बाइक के परखच्चे उड़ गए. घटना में महिला की मौत हो गई. वहीं 4 लोग घायल हुए.

इसे भी पढ़ें- पूरा सिस्टम सेट है! खजूरिया नहर से 5 किमी. तक अवैध मिट्टी कटान, अन्नदाताओं की सिंचाई व्यवस्था पर खतरा, कहां खाक छान रहे जिम्मेदार?

मृत महिला की पहचान साफरीन उर्फ सैफुल्निशा (पत्नी स्व०अमीन), निवासी सराय परशुराम, राजाबाजार के रूप में हुई है. दोनों बेटे दिलशाद (32) और इरफान (29) घायल हुए हैं। दोनों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है. दूसरी बाइक पर सवार अमन सिंह (28) पुत्र राजकुमार और सावन मौर्य 25 पुत्र विजयराज, दोनों निवासी सराय परशुराम राजाबाजार को भी चोटें आई हैं. दोनों का इलाज सीएचसी महराजगंज में चल रहा है. पुलिस दोनों बाइकों को कब्जे में लेकर घटना की जांच में जुट गई है.