कृष्ण कुमार मिश्र, जौनपुर. जिले के जफराबाद थाना क्षेत्र की सम्मोपुर कला गांव की एक महिला को ससुराल पक्ष के लोगों ने दहेज को लेकर दरवाजा बंद करके जमकर मारपीट कर महिला को घायल कर दिया. महिला ने इसकी शिकायत 1090 पर की. पुलिस मौके पर पहुंची तो जरूर मगर बिना कार्रवाई किए ही वापस लौट गई. इधर पुलिस के जाते ही फिर उन लोगों ने महिला को मारा पीटा. जिसके बाद पड़ोसियों की सूचना पर मायके वाले ससुराल पहुंचकर थाने में शिकायत की.
इसे भी पढ़ें- ‘मेरे करे पर मुझे…’, सुसाइड नोट लिखकर चीनी व्यापारी ने लगाया मौत को गले, जानिए लेटर में ऐसा क्या लिखा था?
बता दें कि वाराणसी के बड़ागांव थाना के करोमा गांव निवासी जवाहर लाल ने अपनी पुत्री चन्दा की शादी जफराबाद थाना के सम्मोपुर कला गांव निवासी मंजेश कुमार से 20 मई 2009 को की थी. आरोप है कि शादी के बाद से ही दहेज में बाइक को लेकर पति मंजेश कुमार, सास दुलारी देवी, ससुर सेचू सरोज मारते पीटते थे.
इसे भी पढ़ें- ‘ये सही वक्त है पाकिस्तान को…’, ऑपरेशन सिंदूर के बाद मौलाना तौकीर रजा का बड़ा बयान, पहलगाम में मारे गए लोगों को लेकर कही ये बात…
वहीं 4 मई 2025 को विवाहिता के ससुर सेचू सरोज ने उसके पति से फोन पर कुछ बात की और उसे घर में बन्द कर दिया. उसके बाद ससुर, सास और देवर ने उसे जमकर मारा पीटा. मारपीट के बाद विवाहिता ने मामले की जानकारी 1090 पर दी. पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन महिला के ससुर से मिल कर चली गई. उसके बाद अगले दिन फिर से महिला को मारा पीटा. इस बार पड़ोसियों ने मायके वालों को सूचना दी. जिसके बाद महिला के मायके से उसके भाई और अन्य लोग आए और घटना की सूचना जफराबाद थाने में दी. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है. जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कह रही है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें