कृष्ण कुमार मिश्र, जौनपुर. बक्शा थाना क्षेत्र के परशुरामपुर गांव में बृहस्पतिवार शाम एक महिला फांसी लगाकर जान दे दी. मायको वालों ने दहेज हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला साफ हो पाएगा कि महिला ने आत्महत्या की है या फिर हत्या की गई है.
इसे भी पढ़ें- कांड, कत्ल और कार्रवाईः बहराइच हिंसा मामले में बड़ा फैसला, रामगोपाल मिश्रा के हत्यारों को कोर्ट ने सुना दी सजा
बता दें कि जनपद के मछलीशहर थाना क्षेत्र के आलापुर कृष्णापुर गांव निवासी 24 वर्षीय प्रियंका की शादी करीब डेढ़ वर्ष पूर्व बक्शा थाना क्षेत्र के परशुरामपुर गांव निवासी हितेश गौतम पुत्र सन्तोष गौतम के साथ हुईं थीं. किसी बात से नाराज प्रियंका ने घर में फांसी लगाकर जान दे दी. परिजनों ने किसी काम से प्रियंका को आवाज दी. दरवाजा न खुलने पर किसी तरह दरवाजा खोल उसे फंदे से उतारकर प्राइवेट अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया.
इसे भी पढ़ें- हम हर एक ‘पीडीए प्रहरी’ को… SIR के बीच अखिलेश यादव का नेताओं और कार्यकर्ताओं को दिया खास मैसेज, जानिए ऐसा क्या कहा?
परिजन शव लेकर घर पहुंचे औऱ मायके वालों को सूचना दी. उधर घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी थानाध्यक्ष प्रशांत पाण्डेय ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा. पुलिस मामले की जांच कर और शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें



