कृष्ण कुमार मिश्र, जौनपुर. बरसठी थाना के बारीगाव (जुब्बापुर) गांव में मंगलवार की शाम संदिग्ध परिस्थिति में विवाहिता प्रीति 28 की मौत हो गईं. मौके पर पहुचे मृतका के भाई ने ससुराल पक्ष के पति देवर समेत 6 लोगों पर दहेज में बाइक और पचास हजार रुपए न मिलने पर विवाहिता की गला दबाकर मारने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है. मृतका की शादी मई 2021 में हुई थी.
इसे भी पढ़ें- ‘9000 में दम नहीं, 24000 से कम नहीं’, पूर्व सीएम हरीश रावत का बड़ा बयान, जानिए कांग्रेस नेता ने क्यों कही ये बात…
भदोही जनपद के मानिकपट्टी रया निवासी नंदन मिश्रा ने पुलिस से शिकायत किया कि मेरी बहन की शादी सात मई 2021 को बारीगाव (जुब्बापुर) निवासी राहुल मिश्रा के साथ हुई थी. शादी में अपने हैशियत के मुताबिक रकम पैसा दिया गया था, लेकिन शादी के बाद ससुराल पक्ष के लोग बाइक और पचास हजार रुपये की मांग को लेकर हमेशा मेरी बहन प्रीति को प्रताड़ित करते थे.
इसे भी पढ़ें- बीवी, बुलेट और बवालः शादी के 24 घंटे बाद ही दुल्हन को दूल्हे भेजा मायके, जानिए आखिर ऐसा क्या हुआ दोनों के बीच…
वहीं मंगलवार को मेरे बहनोई राहुल मिश्रा बारीगाव हमें बुलाया, जब मैं बारीगांव पहुंचा तो मेरी बहन प्रीति की मौत हो गई थी. मौत का कारण पूछा तो तो स्पष्ट नहीं बताया. प्रीति के गले और शरीर में कट का निशान था. ससुराल पक्ष के लोग प्रीति की गला दबाकर हत्या कर दिए और मृत शरीर को आत्महत्या का रूप देने के लिए फंदे से लटका दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. मृतका के भाई नंदन मिश्रा की तहरीर पर पुलिस पति राहुल मिश्रा, देवर अतुल मिश्रा, सास सुधा मिश्रा, ननद नेहा छाया और अजिया ससुर शीलता प्रसाद मिश्रा के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


