कृष्ण कुमार मिश्र, जौनपुर. कलेक्ट्रेट परिसर सोमवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब खेतासराय क्षेत्र के रुधौली गांव निवासी जंग बहादुर राठौर नामक व्यक्ति ने डीएम कार्यालय के सामने अपने ऊपर तेल छिड़ककर आत्मदाह का प्रयास किया. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उन्हें पकड़ लिया, जिससे बड़ी घटना टल गई और उनकी जान बच गई. सूचना मिलते ही लाइन बाजार पुलिस मौके पर पहुंची और जेपी राठौर को हिरासत में लेकर थाने ले गई.

इसे भी पढ़ें- दोस्त निकले ‘दगाबाज’: खंजर घोपकर 3 दोस्तों ने अपने यार को सुलाई मौत की नींद, फिर बोरे में भरकर नदी में फेंकी लाश, जानिए कैसे धराए ‘कातिल’

बता दें कि युवक ने रसूलाबाद स्थित प्रेमा हॉस्पिटल पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अस्पताल में नाबालिग बच्चियों का अवैध गर्भपात कराया जाता है. इस अमानवीय कृत्य का विरोध करने पर अस्पताल से जुड़े डॉक्टरों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी. राठौर का कहना है कि उन्होंने इस मामले में कई बार थाने में शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. पुलिस की निष्क्रियता से आक्रोशित होकर उन्होंने डीएम कार्यालय के सामने आत्मदाह का प्रयास किया.

इसे भी पढ़ें- कौन हिंदू, कौन मुस्लिम..! युवक ने मक्का-मदीना में संत प्रेमानंद महाराज के लिए मांगी दुआ, जानिए क्यों कही गला कटवा लेने की बात

इस घटना के बाद कलेक्ट्रेट परिसर में हड़कंप मच गया और बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई. फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. घटना की जानकारी देते हुए सिटी मजिस्ट्रेट इंद्र नंदन सिंह ने बताया कि खेतासराय निवासी एक व्यक्ति अपने आप को सामाजिक कार्यकर्ता बता रहा है. उसने एक अस्पताल के संबंध में शिकायत की थी, जिस पर कार्रवाई न होने और धमकी मिलने की बात कही है. इसी को मुद्दा बनाकर उसने आत्मदाह का प्रयास किया. पूरे मामले की जांच की जाएगी.