कृष्ण कुमार मिश्र, जौनपुर. दीवाली के दिन एक युवक ने होटल में फांसी लगाकर जान दे दी. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक की लाश को फंदे से नीचे उतारा. युवक के शव को पुलिस ने पीएम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- पानी के लिए बहा खूनः दो पक्षों के बीच हुआ विवाद, गोली मारकर 2 लोगों की हत्या, 3 गंभीर घायल, जानिए खूनी खेल की खौफनाक कहानी

बता दें कि घटना लाइन बाजार थाना क्षेत्र के दीवानी कचहरी रोड स्थित इंदिरा होटल की है. जहां 20 साल के प्रियांशु सोनकर ने इंदिरा होटल में रविवार की रात कमरा बुक कराया था. सुबह करीब 10.30 बजे तक वह कमरे से बाहर नहीं निकला तो होटल के मैनेजर ने आवाज लगाई. दरवाजा भीतर से बंद होने और कोई प्रतिक्रिया न होने पर पुलिस को सूचना दी. मामले की जानकारी मिलते ही सीओ सिटी गोल्डी गुप्त, थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार सिंह मय फोर्स मौके पर पहुंच गए.

इसे भी पढ़ें- ‘कांग्रेस ने राम के अस्तित्व को नकारा था, सपा ने भक्तों को किया था लहूलुहान’, CM योगी ने साधा निशाना, कहा- बांटती नहीं, सबको जोड़ती है आज की अयोध्या

वहीं पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो कमरे में प्रियांशु सोनकर का पंखे में चादर से फंदे के सहारे लटका शव मिला. तलाशी के दौरान कमरे में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला. खबर लगने पर रोते-बिलखते स्वजन मौके पर पहुंचे. परिजनों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि दो दिन से प्रियांशु घर नहीं आया था. खोजबीन की जा रही थी. पुलिस आत्महत्या के पीछे की वजह पता लगाने में जुट गई है.