कृष्ण कुमार मिश्र, जौनपुर. एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक युवक ने ट्रेलर के सामने कूदकर जान दे दी. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया. पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर ट्रक को कब्जे में ले लिया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- आस्था की आड़ में ‘डर्टी गेम’: संत प्रेमानंद महाराज से मिलवाने की बात कहकर युवक ने युवती को बुलाया मिलने, होटल में किया रेप, फिर फोटो और VIDEO…
बता दें कि घटना चंदवक थाना क्षेत्र के आजमगढ़ वाराणसी मार्ग पर घटी है. मानसिक रूप से बीमार शिव कुमार राम (28) का इलाज कराने के लिए उसकी बहन रीता दवा कराने के लिए चोलापुर वाराणसी के झरहिया बाजार ले गई थी. मौका लगते ही वह बस पकड़ कर रेलवे क्रॉसिंग पर आ गया. थोड़ी देर बाद आजमगढ़ की तरफ से आ रहे ट्रेलर के सामने कूद गया. चालक कुछ समझ पाता कि वह चक्के के चपेट में आ गया और उसकी घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें- UP में ‘बहरी’ सरकार, ‘अंधा’ सिस्टम! न्याय के लिए 2 दिन से मोबाइल टावर पर चढ़ा बुजुर्ग, 6 बार CM दरबार में अर्जी लगाने पर भी सुनवाई नहीं, क्या यही है सुशासन ?
वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई पूरी करने में जुट गई. बहन और भाई विनय उसे खोजते हुए थाने पहुंचे तो शव देखते ही दोनों दहाड़े मारकर रोने लगे. पुलिस घटना की जांच कर रही है. शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई करने की बात कही जा रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें