कृष्ण कुमार मिश्र, जौनपुर. महराजगंज थाना क्षेत्र के बरहुपुर गांव में बीती रात आई बारात में कूलर की हवा को लेकर बारातियों और घरातियों के बीच मारपीट हो गई, जिसमें एक बाराती की मौत हो गई. जबकि, 3 अन्य लोग घायल हो गए. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लड़ाई को शांत कराया. पुलिस ने मामले में मारपीट करने वालों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

इसे भी पढ़ें- ‘वायनाड से सांसद बनना आसान है, लेकिन सिंदूर और चूड़ी…’, प्रियंका गांधी पर मंत्री दिनेश प्रताप सिंह का तीखा हमला, जानिए कांग्रेस नेत्री को लेकर ऐसा क्या कहा?

बता दें कि बरहूपुर गांव निवासी रामकुमार मौर्य की पुत्री खुशबू की शादी सुनील मौर्य पुत्र रामजी मौर्य के साथ तय हुई थी.
गुरुवार को बारात द्वारचार और भोज के बाद जयमाल मंच पर पहुंची. गर्मी के कारण वहां लगे पंखे-कूलर का रुख अपनी ओर करने को लेकर प्रतापगढ़ निवासी कमल कुमार उर्फ शानू (30 वर्ष) और उसके साथियों की घरातियों से कहासुनी हो गई. बात बढ़ते-बढ़ते मारपीट में बदल गई.

इसे भी पढ़ें- ‘सेना का अपमान कर रहे भाजपावाले’, डिप्टी CM देवड़ा के बयान पर भड़के अखिलेश यादव, बोले- भाजपाइयों ने…

इस घटना में कमल कुमार समेत तीन बाराती गम्भीर रूप से घायल हो गए. सभी को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया. जहां उपचार के दौरान कमल की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अरविन्द पाण्डेय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया. पुलिस की निगरानी में जयमाल और विवाह की अन्य रस्में पूरी कराई गई. शुक्रवार सुबह लड़की की विदाई भी शांतिपूर्वक कराई गई. पीड़ित पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने मारपीट करने वालों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.