कृष्ण कुमार मिश्र, जौनपुर. जिले में रफ्तार का कहर बरपा है. तेज रफ्तार कार ने एक स्कूटी सवार को ठोकर मार दी. स्कूटी सवार की युवक की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस ने लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेजा है. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें- मौत की ठोकरः तेज रफ्तार थार ने बाइक को मारी ठोकर, एक की उखड़ी सांसें, 2 लड़ रहे जिंदगी की जंग
बता दें कि घटना मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के बायपास में उस वक्त घटी, जब मोहल्ला आलमगंज निवासी पंडित अवधेश चतुर्वेदी (52) अपनी स्कूटी से निमंत्रण करके वापस लौट रहे थे. तभी तेज रफ्तार कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे वह अपनी स्कूटी से छटक कर दूर जा गिरे. स्थानीय लोग उन्हें उपचार के लिए तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले गए. हालत गंभीर होने के कारण चिकित्सक द्वारा बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया. जिला अस्पताल पहुंचने पर हालात काबू में न होने के कारण उन्हें ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर किया गया. वाराणसी ले जाते समय उनकी मृत्यु हो गई.
इसे भी पढ़ें- आधी आबादी को नजरंदाज करके समाज स्वावलंबी और आत्मनिर्भर नहीं हो सकता, CM योगी का महिलाओं के लेकर बड़ा बयान
वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जैसे ही यह खबर उनके घर पहुंची कोहराम मच गया. पुलिस फरार कार चालक की तलाश में जुट गई है. परिजनों की शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई करने की बात पुलिस कह रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

