कृष्ण कुमार मिश्र, जौनपुर. जिले के मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के तरहठी मार्ग पर कमालपुर गांव के पास एक बाइक सवार हादसे का शिकार हो गया. कुत्तों के झुंड के दौड़ाने पर तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर फिसल गई, जिससे युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया.

इसे भी पढ़ें- ‘हसीना’ की हैवानियतः पति को बीवी ने पहले दी दवा, सोते ही आंखों में डाली मिर्ची पाउडर, फिर काट दिया प्राइवेट पार्ट, मामला जानकर कांप जाएगी रूह

बता दें कि थाना क्षेत्र के मनोरथपुर तरहठी निवासी पवन कुमार दुबे उर्फ नन्हे (42) पुत्र छोटेलाल दुबे अपनी बहन के घर बेलवार सुजानगंज राखी बंधवाने गए थे. वहां से अपने घर तरहठी के लिए लौट रहे थे, जैसे ही वह कमालपुर गांव के पास पहुंचे ही थे कि कुत्तों के झुंड ने दौड़ा लिया. कुत्तों से बचने के लिए पवन ने अपनी बाइक की रफ्तार तेज कर दी, जिससे अचानक बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर फिसल गई. हादसे में सिर में गंभीर चोट लगने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें- ‘भाजपा भ्रष्टाचार का विश्वविद्यालय और चुनावी भ्रष्टाचार का ब्रह्मांडविद्यालय’, आंकड़ों पेश कर अखिलेश यादव ने चुनाव में गड़बड़ी करने का किया दावा

मौके पर मौजूद लोगों ने जेब से मिले मोबाइल से तत्काल परिजनों को घटना की जानकारी दी. मौत की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. पवन दुबे कलकत्ता में परिवार के साथ रहते थे और वहीं पर प्राइवेट नौकरी करते थे. रक्षाबंधन पर्व पर घर आए हुए थे. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.