कृष्ण कुमार मिश्र, जौनपुर. जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक को ठोकर मार दी. हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई. वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हुआ है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया. वहीं मृतक की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेजा.
इसे भी पढ़ें- एक झटके में 3 जिंदगी तबाहः डंपर ने बाइक को मारी ठोकर, पति-पत्नी और 1 साल के बेटे की मौत, मंजर देख चीख पड़े लोग
बता दें कि घटना बक्शा थाना क्षेत्र के प्रयागराज जौनपुर मार्ग पर फतेहगंज बाजार के पास उस वक्त घटी, जब 32 वर्षीय राकेश गौतम बाइक से बक्शा थाना क्षेत्र के बेल्छा गांव निवासी 28 वर्षीय धीरज गौड़ को घर छोड़ने जा रहा था. इसी दौरान पिकअप ने बाइक को टक्कर मारी और सड़क किनारे पलट गई. हादसा इतना भयानक था कि राकेश गौतम की घटनास्थल पर मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें- इसको इसके पापों की सजा… चंद्रशेखर आजाद पर रोहिणी घावरी ने फिर साधा निशाना, जानिए अब क्या कहा?
वहीं पीछे बैठा धीरज गम्भीर रूप से घायल हो गया. घटना के समय मौजूद लोगो ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस और ग्रामीणों के सहयोग से एम्बुलेंस बुलाकर घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा. पुलिस घटना की जांच कर आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें