कृष्ण कुमार मिश्र, जौनपुर. बदलापुर थाना क्षेत्र में एक बार फिर सनसनीखेज हत्याकांड सामने आया है. बबुरा गांव में अज्ञात बदमाशों ने युवक को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. वारदात के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई है. वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेजा. पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें- मेरे पति की हत्या हुई है… 11 दिन बाद कब्र से निकाला गया युवक का शव, पत्नी ने जताई मर्डर की आशंका

मिली जानकारी के अनुसार स्वाधीन सिंह उर्फ छोटू (पुत्र विजय कुमार उर्फ विज्जू सिंह) मंगलवार रात 8 बजे किसी निमंत्रण कार्यक्रम से घर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान रास्ते में घात लगाए अज्ञात हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी. गंभीर रूप से घायल छोटू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि हमलावर घटना को अंजाम देकर फरार हो गए. सूचना मिलते ही बदलापुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया है, आसपास के लोगों से पूछताछ कर हमलावरों की पहचान में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें- ‘उनके मुंह से कभी कुछ अच्छा नहीं निकलता…’, ममता के बयान पर सांसद दिनेश शर्मा का पलटवार, कहा- संभावित हार देखकर उन्होंने अपना मानसिक संतुलन खो दिया

वहीं पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. इस हत्याकांड ने एक पुरानी और दर्दनाक घटना की याद भी ताजा कर दी है. करीब 24 वर्ष पूर्व मृतक के पिता विजय कुमार उर्फ विज्जू सिंह की भी बदलापुर स्थित मिठाई की दुकान पर दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. ऐसे में पुलिस पुराने रंजिश के एंगल से भी मामले की जांच कर रही है. फिलहाल गांव में तनाव का माहौल है और एहतियातन पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही घटना का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.