कृष्ण कुमार मिश्र, जौनपुर. जिले में कक्षा 12वीं में पढ़ने वाली युवती ने फांसी लगाकर जान दे दी है. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. मौत की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवती के शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेजा. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें- जनवरी में जानलेवा जाड़ा! ठंड, कोहरा और शीतलहर का कहर, 3 डिग्री तक लुढ़का पारा, जानिए अपने जिले का हाल

बता दें कि पूरा मामला बक्शा थाना क्षेत्र के चपरामऊ गांव का है. जहां रहने वाली इंटर की छात्रा ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया. परिजनों को सुबह घटना की जानकारी हुई तो उन्होंने तत्काल युवती को फंदे से उतारा. उसे उपचार के लिए जौनपुर के नईगंज स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतका के परिजनों ने शव को वापस घर लाकर पुलिस को सूचना दी.

इसे भी पढ़ें- ‘भाजपा सबसे बड़ी भूमाफिया पार्टी…’, अखिलेश ने BJP सरकार को घेरा, कहा- इनकी नीयत अरावली पर कब्जे और लूट की है

सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल के शवगृह भेज दिया. पुलिस की सूचना पर फोरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और निरीक्षण किया. मृतका की पहचान वसु यादव (20) के रूप में हुई है. अब सवाल खड़ा हो रहा है कि आखिर युवती को ऐसी क्या दिक्कत थी कि उसने मौत को गले लगा लिया. हालांकि, जांच के बाद ही मौत के पीछे की असली वजह का पता चल सकेगा.