कृष्ण कुमार मिश्र, जौनपुर. जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां अज्ञात वाहन ने बाइक सवार 2 भाइयों को ठोकर मार दी. हादसे में छोटे भाई की मौत हो गई. वहीं बड़ा भाई गंभीर रूप से घायल है. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया.

इसे भी पढ़ें- ‘कानूनराज’ में कांड और सिर्फ कांड! UP में दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या, जानिए दोस्तों ने क्यों सुलाई मौत की नींद…

बता दें कि 2 भाई बाइक से मड़ियाहूं के बिजुरगा गांव तेरहवीं का कार्ड देने गए थे. कार्ड देकर वे लोग जब लौट रहे थे. इसी दौरान चोरारी बाजार में किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर लगने से दोनों बाइक सहित गिर गए. बाइक चला रहे सदावृक्ष की मौके पर मौत हो गई और रमेश घायल होकर बेहोश हो गया. घटना होता देख स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे.

इसे भी पढ़ें- मौत की नदी से दूर रहना..! भैसों को नहला रहा था किशोर, तभी हुआ कुछ ऐसा कि मंजर देख चीख पड़े लोग, VIDEO वायरल

वहीं घटना के बाद दोनों को सीएचसी मड़ियाहूं ले गए. चिकित्सक ने सदावृक्ष को मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने मृतक की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों के बीच कोहराम मच गया. पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई है. शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई करने की बात पुलिस कह रही है.