कृष्ण कुमार मिश्र, जौनपुर. केराकत कोतवाली क्षेत्र के पसेवा गांव में बुधवार को दो पक्षों के बीच हुई कहासुनी खूनी संघर्ष में बदल गई. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया. मामले की जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- पद 1, दावेदार अनेकः मुख्य सचिव मनोज सिंह होंगे सेवानिवृत्त, कौन होगा UP का नया प्रशासनिक मुखिया ?

घटना के अनुसार, सूरज चौहान पुत्र जयदेव चौहान प्राथमिक विद्यालय के समीप खड़ा था. इसी दौरान गांव के ही कुछ लोग वहां पहुंचे और उसे मारना-पीटना शुरू कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही परिवार के लोग मौके पर पहुंचे, जिससे हमलावर वहां से भाग गए. सूरज के बड़े भाई शमशेर चौहान जब उन लोगों से पूछताछ करने गए तो पहले से ही तैयार हमलावरों ने चाकू, पिस्टल से हमला कर दिया. शमशेर से मारपीट होता देख लोग मदद के लिए दौड़े, जिससे हमलावर फरार हो गए.

इसे भी पढ़ें- ‘सुशासन’ सरकार में कोई सेफ नहीं! बीच सड़क में कार रुकवाकर चांदी व्यापारियों से लूट, 90 लाख का माल ले उड़े शातिर, खाक छानने के लिए है कानून?

घायल अवस्था में शमशेर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक शमशेर के छोटे भाई सूरज चौहान ने बताया कि हमलावर पिस्टल और धारदार हथियारों से लैस थे और उन्होंने एक राउंड फायरिंग भी की. उसने यह भी बताया कि 20 दिन पहले उन लोगों से कहासुनी हुई थी और उसी विवाद के कारण यह मारपीट हुई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. अभी तक हमलावरों की गिरफ्तारी की कोई जानकारी सामने नहीं आई है.